
बीकानेर : भाई गिड़गिड़ाता रहा, आरोपी नहीं माने, दूसरे विवाह की दे डाली धमकी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा की बेटी संतोष ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए अपनी सास, ससुर व पति पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया व स्त्रीधन वापस दिलवाने की गुहार लगाई। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि संतोष पुत्री हड़मानाराम मेघवाल का विवाह ईयारा कैम्प बीदासर के मूलाराम पुत्र बिरमाराम मेघवाल के साथ 22 जून 2018 को हुआ। सास-ससुर व पति विवाह से ही कम दहेज का ताना मारने लगे व तंग परेशान करने लगे और 29-10-2019 को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पार्थिनी के पिता व भाई ने घर बसाने के प्रयास किए परन्तु आरोपी नहीं माने। 21-09-2020 को ससुराल वाले गांव बिग्गा आए व पंचायत बिठाई गई परन्तु आरोपी एक मोटरसाईकिल व 51 हजार नगद ओर देने की मांग पर अड़े रहे। संतोष के भाई अपनी बहन का घर बसाने के लिए गिड़गिड़ाए कि हम गरीब लोग है और विवाह में हैसियत से बढ़ कर गहने, नगद, तोहफे, सामान दे चुके है। पर आरोपी नहीं माने और दुसरे विवाह की धमकी देते हुए स्त्रीधन नहीं लौटाने की बात कह कर चले गए। संतोष ने पुलिस में गुहार लगा कर स्त्रीधन वापस दिलवाने व आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की है।

