
कोरोना से कुंवारे लोगों को मौत का ज्यादा खतरा : स्टडी





अगर आप भी सिंगल हैं तो कोरोना संक्रमण पर नई स्टडी आपको परेशान कर सकती है. अब कोरोना महामारी के संकट के बीच वैज्ञानिकों ने एक नया शोध किया है. इसके मुताबिक़ अगर आप सिंगल हैं तो आपको कोरोना संक्रमण का खतरा कहीं ज्यादा होगा.
वैज्ञानिक कह रहे हैं कि कोरोना संक्रमण उन लोगों में जल्दी फैलता है, जो सिंगल है. इतना ही नहीं कोविड से मौत का खतरा भी शादीशुदा लोगों के मुकाबले सिंगल लोगों को ज्यादा होता है. यह स्टडी स्वीडन की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम ने की है. यूनिवर्सिटी ने इस बारे में एक चेतावनी भी जारी की है.
स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने अपनी स्टडी में इस बात का दावा किया है कि जो लोग कुंवारे हैं और इसके साथ ही कम आमदनी,कम पढ़े-लिखे और कम आय वाले देश में रहते हैं, उन्हें कोरोना का खतरा अधिक है. स्टडी स्वीडिश नेशनल बोर्ड ऑफ हेल्थ एंड वेलफेयर द्वारा स्वीडन में कोविड-19 से हुई रजिस्टर्ड मौत के आंकड़ों पर आधारित है.
स्टडी में 20 साल की उम्र या उससे बड़े लोगों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही इसमें कोरोना से हुई मौत के साथ कई और पैमाने को रखा गया है. इससे यह नतीजा निकला है कि पुरुष या महिला, जो लोग कुंवारे हैं, उनमें कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का खतरा शादीशुदा लोगों से अधिक है. इस लिस्ट में अनमैरिड, विधवा/विधुर और तलाकशुदा लोग भी शामिल हैं.
इसके साथ ही स्टडी में यह भी कहा गया है कि पुरुषों को कोरोना का खतरा महिलाओं के मुकाबले ज्यादा है. कोरोना से मौत के मामले में भी यही नतीजे सामने आये हैं.
शोध में कहा गया है कि सिंगल लोगों को कम संरक्षित माहौल मिलता है, इसलिए शादीशुदा जोड़े अनमैरिड लोगों से कम बीमार पड़ते हैं. साथ ही वे एक स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते हैं. कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 3.77 करोड़ लोग संक्रमित हैं, जबकि करीब 11 लाख लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका, भारत और ब्राजील जैसे देशों पर पड़ा है.


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |