
बड़ी खबर : क्या बीकानेर में होगा लॉकडाउन? , चिकित्सा मंत्री ने दिए संकेत





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के खौफ के बीच त्योहारी सीजन में व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर है। लॉकडाउन में व्यापार चौपट होने का दंश झेल चुके बीकानेर के व्यापारियों को अब इस पीड़ा से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। सूबे के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने चिकित्सकों की राय के बाद यह संकेत दिए है। बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है। बीते कल यानि रविवार को 600 से अधिक पॉजीटिव केस मिले थे। प्रतिदिनि कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो रही है। इसके बावजूद भी सरकार लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है। जिले में रोजाना 400 के आसपास भले ही केस दर्ज हो रहे है, लेकिन यदि ग्रोथ रेट की बात की जाए तो अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में पहले के मुकाबले केस बढऩे की रफ्तार कम हुई है।
मास्क और सोशल डिस्टेसिंग से ही टूटेगी कोरोना की चेन
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का मानना है कि यह ग्रोथ रेट सरकार के नो मास्क नो एंट्री कैम्पेन के प्रभावित संचालन के चलते कम हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर से लॉकडाउन जैसी बातों को चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने सिरे से खारिज किया.डॉ शर्मा ने कहा कि फिलहाल राजस्थान में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है। चिकित्सकों ने भी लॉकडाउन को लेकर विशेष राय दी है.सिर्फ लॉकडाउन नहीं कोरोना रोकथाम का विकल्प मास्क और सोशल डिस्टेसिंग से ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है।

