
बीकानेर पुलिस महकमे से खबर, 23 एएसआई बने सब इंस्पेक्टर



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इस वक्त बीकानेर पुलिस महकमे से खबर से खबर सामने आई है। 23 एएसआई सब इंस्पेक्टर बने है। पदोन्नति के आदेश आईजी प्रफुल्ल कुमार ने जारी किए है। पदोन्नत एसआई को जिला आवंटन के भी आदेश जारी किए गए है।





