
पीएनबी लोन पॉइट आरएएम का भवन स्थानांतरण





खुलासा न्यूज बीकानेर। पीएनबी लोन पॉइट आरएएम के नए भवन रानी बाजार बीकानेर का बैंक के मंडल प्रमुख संजीव सिंह ने उद्घाटन किया। नए भवन की स्थापना मेंविधिवत पूजन से की गई। इस अवसर पर सिंह ने कहा कि भारत सरकार के ईजऑफ डूंइंग दिशा निर्देशों की अनुपालना में पीएनबी लोन पॉइट आरएएम की शुरुआज की गई है। पीएलपी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण ऋण कार्य संपन करना तथा रिजर्व बैक द्वारा निर्धारित समय सीमा में ऋण प्रस्तावों का निष्पादन करना है। इस मौके पर पीएनबी की स्थानीय शाखा एमसीसी बीकानेर के सहायक महाप्रबंधक स्नेह कुमार सिंघल उपस्थित थे। सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि पीएलपी आरएएम मेंरिटेल एग्रीकल्चर एवं एमएसएमई सभी तरह के ऋण प्रस्तावों का निष्पादन किया जाताहै। इस मौके पर बीकानेर शाखा के मुख्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुशवाहा, समता नगर, बीकानेर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक चन्द्रकांत व्यास, सेगमेंट प्रमुख कृषि चेतराम तथा बीकानेरशहर की स्थानीय शाखाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित थे।

