नई बुलेट 3 को अनावारण

नई बुलेट 3 को अनावारण

रॉयल एनफील्ड के अधिकृत डीलर रौनक रॉयल एनफील्ड के नोखा रोड़ स्थित शो रूम में हुआ बुलेट 3 का अनावरण मुख्य रूप से इसमें नवीनता के रूप में 350 क्रोम फिनिश व मैट ब्लैक फिनिश इंजन आकर्षक ग्राफिक्स सहित 5 रंगों का विकल्प है तथा कम्पनी ने इसकी कीमत 112000 रखी है रौनक ड्रीम डवलपर्स के जुगल राठी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 11:00 बजे बुलेट 3 का अनावरण कैप्टन लक्ष्मण सिंह मकराना व बीकानेर के ष्ह्यस्र एरिया मैनेजर सुमित वत्स ने किया । भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ,खजांची मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब गहलोत, पूर्व सियाणा सरपंच हरि सिंह सांखला, शिव दयाल बोहरा, जेठाराम सारण, विमल पटवा, बजरंग सिंह, राजपुरोहित मौजूद रहे। शहर के युवा वर्ग में इस मोटरसाइकिल को लेकर खासा उत्साह देखा गया अनावरण के अवसर पर बहुतायत मात्रा में युवा वर्ग की उपस्थिति मौजूद रही

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |