जुए की फड़ाें पर पुलिस की दबिश, 6 महिलाओं सहित 10 जुआरी गिरफ्तार

जुए की फड़ाें पर पुलिस की दबिश, 6 महिलाओं सहित 10 जुआरी गिरफ्तार

जुए की फड़ाें पर पुलिस की दबिश, 6 महिलाओं सहित 10 जुआरी गिरफ्तार

अजमेर। अलवर गेट औैर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने दाे अलग-अलग जुए की फड़ पर दबिश देकर 6 महिलाओं समेत 10 जुआरियाें काे रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया। आराेपियाें के कब्जे से नकदी औैर ताश की जाेड़ियां बरामद की गई है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी डाॅ. रविश कुमार के मुताबिक – जी-ब्लाॅक माकड़वाली राेड निवासी सन्नी आलवानी, आशागंज चांदबावड़ी निवासी माया सिंधी, यूआईटी काॅलाेनी डबल स्टाेरी माकड़वाली निवासी साेना हिरवानी, पहाड़गंज मायाणी अस्पताल के सामने रहने वाली नानकी देवी, आशागंज गाैशाला निवासी संगीता सिंधी, पहाड़गंज मायाणी अस्पताल के पास रहने वाली नीतू मनवानी औैर द्वारका नगर गली नंबर-2 वैशाली निवासी रुक्मणि सिंधी काे गिरफ्तार किया गया। साताें आराेपी जी-ब्लाॅक में झाड़ियाें में बैठकर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने माैके से 13650 रुपए बरामद किए हैं।

ताशपत्ती से हार-जीत का दांव लगाते 3 जने पकड़े, 3170 रुपए की नकदी बरामद
अलवर गेट थानाप्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि – बदनाैर भीलवाड़ा निवासी हाल केशव नगर मदार निवासी जितेंद्र सिंह राठाैड़, विनायक नगर मदार निवासी रिचर्डसन औैर मकराना नागाैर निवासी हाल केशव नगर मदार निवासी राेहित मालावात काे जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आराेपी ताश पत्ती से पैसाें का हार-जीत का दाव लगाते रंगे हाथाें पकड़े गए। आराेपियाें से 3170 रुपए की नकदी बरामद की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |