
बीकानेर:स्वीमिंग पूल में डूबाकर युवक की हत्या






बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना में युवक की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि पुरानी र ंजिश के चलते सुजानदेसर स्थित महालक्ष्मी स्वीमिंग पूल में एक युवक को डूबोकर मारने की प्राथमिकी दर्ज हुई है। मिली जानकारी के अनुसार व्यास कॉलोनी निवासी हेमन्त सुथार नामक युवक की हत्या की गई है। मृतक के दादा ने गंगाशहर थाने में अपने पौत्र की हत्या करने का आरोप उसी के साथी विक्रम सिंह व रघुवीर सिंह पर लगाया है। उन्होनें पुलिस को बताया कि आरोपी मृतक से किसी बात को लेकर रंजिश रखते थे और मौके की तलाश में थे। वे हेमन्त को महालक्ष्मी स्वीमिंग पूल नहाने के बहाने ले गये और यहां पानी में डूबोकर उसकी हत्या कर दी।


