[t4b-ticker]

पर्स में जरूर रखनी चाहिए ये 5 चीजें, कभी नहीं रहेगी जेब खाली

पर्स सामान्यतः धन रखने के लिए प्रयोग किया जाता है. कुल मिलाकर यह भी धन रखने का स्थान ही है. इसलिए पर्स का प्रयोग करने में कुछ सावधानी रखनी चाहिए. इससे धन का आगमन सरलता से हो पाएगा और आपको धन का अभाव नहीं होगा. पर्स में पांच विशेष चीजें जरूर रखनी चाहिए.

पर्स में अपने गुरु या देवी देवताओं के चित्र न रखें.अपने परिवार का चित्र रख सकते हैं. चाहें तो “ॐ” या स्वस्तिक का “प्रतीक” रख सकते हैं. जो भी चित्र या प्रतीक रखें, वो कटा फटा न हो.

पर्स में रुपए और पैसे ठीक से रखें. मोड़कर या ठूसकर रुपए न रखें. सिक्कों को नोट से अलग रखें. अगर सही तरीके से पैसे रखेंगे तो धन का अपव्यय नहीं होगा.

Join Whatsapp