बीकानेर : मकान का एक हिस्सा धंसा, तीन-चार दबने की सूचना

बीकानेर : मकान का एक हिस्सा धंसा, तीन-चार दबने की सूचना

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इस वक्त नोखा से खबर सामने आ रही है। वार्ड नंबर 21 में खान धंसने से जमीन में दरारें आ गई। खान के ऊपर बने मकान का एक हिस्सा भी धंस गया। इस हादसे में तीन-चार बकरियों के दबने की सूचना भी मिल रही है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

Join Whatsapp 26