महापौर ने जताया रोष , बीकानेर के साथ फिर सौतेलापन

महापौर ने जताया रोष , बीकानेर के साथ फिर सौतेलापन

खुलासा न्यूज बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश के जिला मुख्यालय और सम्भाग मुख्यालय की करीब 232 किमी सड़कों की देखरेख और मरम्मत के लिए लगभग 227 करोड़ बजट का आवंटन किया गया है। जिसमे जोधपुर को 80 करोड़ की बहुत भारी रकम का आवंटन तो वही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में 25-25 करोड़ का आवंटन तथा बीकानेर की ही कोलायत विधान सभा हेतु 20 करोड़ स्वीकृत किए गए है। वही बीकानेर सम्भाग मुख्यालय होने के बावजूद मात्र 7.5 करोड़ का आवंटन राज्य सरकार के सौतेलेपन को साफ दर्शाता है । बीकानेर शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए मात्र 7.5 करोड़ की राशि का आवंटन किया गया और इस आवंटन में सौतेलापन तो साफ नजर आ रहा है , वही यह सारा काम सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से होना है और विभाग ने इस सारे बजट को सड़कों की मरम्मत के लिए शहर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को चुना है और उसी के लिये कार्य योजना बनाई गई है, जबकी सार्वजनिक निर्माण विभाग की ज्यादातर सड़के शहर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में आती है । शहर के सभी बड़े पर्यटन स्थल, रेल्वे स्टेशन, शिक्षा निदेशालय, संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल, जिला कलेक्ट्रेट, न्यायालय, कॉलेज, युर्निवसिटी, शिक्षण संस्थाएं और सभी संभाग कार्यालय तक पूर्व विधानसभा क्षेत्र में स्तिथ है तथा शहर के सभी मुख्य मार्ग एवं हाईवे पूर्व विधान सभा में है। और इस क्षेत्र की सभी सड़कें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आती है। परन्तु सारा बजट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में लगाया जाना शहर के साथ सौतेलापन ही है और पुर्व विधानसभा क्षेत्र नीचे की और है, जिससे बारिस आदि का पानी भी पश्चिम से बहकर इसी और आता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इन सब तथ्यों और सड़कों की हालत को नजरअंदाज कर सारा बजट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में खपाने की कार्य योजना बना ली है और सार्वजनिक निर्माण विभाग के इस सौतेलेपन का खमियाजा बीकानेर पूर्व विधान सभा की जनता को भुगतना पड़ेगा । बीकानेर नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने इस पर रोष प्रकट करते प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है की सभी संभाग मुख्यालयो को एक नजर से देखते हुए शहर के विकास में सम दृष्टि रखे और बीकानेर के लिए घोषित 7.5 करोड़ के बजट को बढ़ाते हुए बीकानेर शहर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से बजट दिलवाने की कृपा करें ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |