
छहों नगर निगम में 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को चुनाव, दो चरणों में मतदान







जयपुर। राज्य चुनाव आयोग ने छह नगर निगमों का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कोरोना के चलते मतदान दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण के लिए 29 अक्टूबर को और दूसरे चरण के लिए 1 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 3 नवंबर को कराई जाएगी। जयपुर, जोधपुर और कोटा के दो दो निगमों में चुनाव कराया जाएगा। चुनाव में सदस्य के लिए 14 अक्टूबर को लोक सूचना जारी होगी और इसी के साथ नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर रहेगी। उम्मीदवार सुबह 10:30 से अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन भर सकेगा। मतदान साढे सात से साढे 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। कुल छह नगर निगमों में 560 वार्डो में चुनाव कराया जाएगा और 5972 मतदान केन्द्र रहेंगे।
पहले चरण में 29 को यहां होगा चुनाव
जयपुर हैरिटेज
जोधपुर उत्तर
कोटा उत्तर
दूसरे चरण में एक नवंबर को मतदान
जयपुर ग्रेटर
जोधपुर दक्षिण
कोटा दक्षिण


