Gold Silver

बीकानेर व खाजूवाला पंचायत समिति चुनाव के परिणाम आने हुए शुरू

बीकानेर. शनिवार को सरपंच चुनाव के बीकानेर व खाजूवाला पंचायत समिति के सरपंच पदों के लिए मतदान किया गया। अभी-अभी पंचायत समिति के परिणामों की घोषणा होनी शुरू हो गयी।

अभी आये परिणामों में
बीकानेर पंचायत समिति-
रायसर से महेंद्र 1 वोट से विजयी
सुरधना से संतोष देवी 54 वोट से विजयी
कालासर से पूनम गोदारा 120 वोट से विजयी
कोलासर से राधेश्याम उपाध्याय 38 वोट से विजयी

बदरसार से मीनू देवी 4 वोट से विजयी
सरधना चोहनान में संतोष देवी 845 मतों के साथ विजय

खारड़ा से विमला देवी 212 वोट से विजयी
पेमासर से तोलाराम कूकना 69 वोट से विजयी

तेजरासर से जगदीश 1016 वोट से विजयी

राजेरा से महेंद्र 136 वोट से विजयी

बछासर से ईश्वर राम 50 वोट से विजयी
कावनी से ममता 518 वोटों से विजयी
कल्याणसर बड़ा से सीमा देवी 88 से जीती

दाउदसर से कनीजा 12 वोटों से विजयी
वीरेन्द्र सिंह 1051 से विजय घोषित उदासर

गुसाईंसर से रामकैलाश 521 वोटों से
हेमेंरा से सुगनी देवी 290 वोट से विजयी

अम्बासर से मंजू कंवर 147 वोट से विजयी
जलालसर से नहिद बानो 182 वोटो से विजयी
डांडुसर से रामरतन गोदारा 269 वोटों से विजयी

लालमदेसर से परमेश्वरी 278 वोटों से विजयी
नौरंगदेसर से भगवानाराम 168 वोट से विजयी
गिगासर से खुशी 239 वोट से विजयी
बेलासर से प्रिया 161 वोट से विजयी
बम्बलु से सुमित्रा देवी 103 वोट से विजयी
मूंडसर से सरदारी देवी 802 वोट से विजयी

हुसंगसर से शिवलाल 437 वोटों से विजयी

केशरदेशर जाटान से रामदयाल 40 वोटों से विजयी

सींथल से मनुदेवी 332 वोटों से विजयी

खाजूवाला पंचायत समिति-
40KYD से विद्या देवी 162 वोटों से विजय
सामरदा से विजेता भादु 462 वोटों से विजय
बल्लर से अजमद बानो 360 वोट से
शेरपुरा से ब्रह्मदेव चोटिया 275 वोट से विजयी

17KHM शेरे खां 261 वोटो से विजयी
राणेर 11SLD से हरमन 708 वोटो से विजयी
34kyd से मांगी लाल जी जीत गए
5 केवाईडी से सीतादेवी/ चैनाराम गोदारा 275 वोटों से विजेता
लुणखा से अभिमनयु 1100 से विजेता
मेघासर से शोभा देवी आसकरण जी 6 वोटों से

20 बीडी से चेतराम भाम्भू 88 वोट से
गुल्लुवाली से शायरा देवी 501 वोट से विजयी

माधोडिग्गी जायदा खातून 202 वोटो से विजयी

खारडा से विमला देवी 212 वोट से विजय
8KYD ज्योती मेघवाल 169 वोटो से विजयी,
34KYD मांगीलाल मेघवाल 548 वोटो से विजयी,
25KYD से सुरजीत कौर 71 वोटों से विजयी,
4AWM खियाराम हुए विजयी
संसारदेसर से सरस्वती देवी 700 वोटो से विजयी,
7PHM से किरणा मेघवाल 331 वोटो से विजयी,
14BD से राजाराम कस्वां 1284 वोटों से विजयी,
2KWM से सोमती देवी 416 वोटो से विजयी,
2KLD से रेशमा देवी 130 वोटों से विजयी,
आवा से प्रभुदयाल 20 वोटों से विजयी

परिणामों के अपडेट के लिए करे रिफ्रेश

Join Whatsapp 26