लूणकरणसर/बीकानेर राजमार्ग 62 पर कार और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़त,

लूणकरणसर/बीकानेर राजमार्ग 62 पर कार और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़त,

बीकानेर. कार व ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जिसमे दो जनों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के राजमार्ग 62 पर किस्तूरिया जगदेववाला के बीच भिड़ंत हो गयी, जिसमे एक महिला व पुरुष की मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को कार से बाहर निकाल। हादसे के बाद एकबारगी लम्बा जाम लग गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों हनुमानगढ़ के डबली राठान के निवासी है।हादसे के तुरंत बाद टोल प्लाजा मैनेजर उदयवीर शर्मा के नेतृत्व में छगनलाल शर्मा व अन्य कार्मिकों ने शवों को बाहर निकलवाने में मदद की। साथ सुरक्षा दृष्टिकोण से आवागमन सुचारू करने का काम किया।

Join Whatsapp 26