
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में सामने आयी ये नई चुनौती





जयपुर: प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती को लेकर पुलिस मुख्यालय के सामने एक चुनौति खत्म होती है ताे दूसरी सामने आ जाती है. परीक्षा में अब नई चुनौति परीक्षा केंद्रों के सेनेटाइजेशन और थर्मल स्केनिंग की है. डीजीपी ने प्रमुख सचिव गृह से कांस्टेबल परीक्षा केंद्रों का सेनेटाइजेशन जिला कलेक्टरों के माध्यम से करवाने की मांग की है. इस सम्बंध में गृह विभाग से जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए जा सकते हैं. राजस्थान पुलिस में 5438 पदों पर कांस्टेबल भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए 17 लाख 61 हजार 760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. कांस्टेबल भर्ती के लिए 6, 7 और 8 नवम्बर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र तय कर लिए हैं. प्रत्येक पारी में करीब 3 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में बैठने की संभावना है.
इधर कोरोना गाइड लाइन की पालना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर सेनेटाइजेशन, आइसोलेशन कक्ष निर्माण, थर्मल स्केनिंग आदि की व्यवस्था करनी जरूरी है. अब कौन क्या काम कराए इसे लेकर बहस का मुद्दा बना हुआ है. फिलहाल डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार को पत्र लिखकर इसका समाधान मांगा है.
– एजेंसी ने सैनेटाइजेशन के लिए 69 रुपए प्रति अभ्यर्थी, 18 % जीएसटी का अतिरिक्त खर्च बताया था
– इसी आधार पर पीएचक्यू ने 15 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रावधान का प्रस्ताव भेजा था
– वित्त विभाग ने अतिरिक्त बजट प्रावधान से इनकार कर दिया
– इसके बाद डीजीपी ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा
– RPSC और RSSB से जानकारी पर पता चला उनकी परीक्षाओं में सेनेटाइजशेन की व्यस्था जिला कलेक्टर करवाते हैं
– डीजीपी ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए भी आवश्यक व्यवस्था कलेक्टरों से करवाने के मांग की
– एजेंसी परीक्षा केंद्रों पर आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था कर लेगी.


