
बीकानेर : कल है सरपंच चुनाव, अभी अंधेरे में इस ग्राम पंचायत में बांटे जा रहे है रुपए!





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में पंचायत राज सस्थाओं के चौथे चरण के लिए मतदान शनिवार को होगा। चुनाव से पहले इस वक्त बडी खबर सामने आ रही है। ग्राम पंचायत जामसर में एक सरपंच प्रत्याशी द्वारा अंधेरे में वाल्मीकि बस्ती में रूपए बांटने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि सरपंच प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं को रूपए देकर अपने पक्ष में वोट देने को कह रहा है। इस संबंध में खुलासा न्यूज़ ने जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह झुठे मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, ऐसा कुछ नहीं है। सरपंच प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर है।
आपको बता दें कि पंचायत समिति बीकानेर की 52 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा 492 वार्डों में पंच और खाजूवाला की 31 ग्राम पंचायत में सरपंच तथा 237 वार्डों में पंच के लिए मतदान होगा। इस चरण के लिए मतदान 10 अक्टूबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा।


