
बीकानेर : सरपंच चुनाव की सरगर्मियां तेज, पुलिस ने की कार्यवाही, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, नोख़ा । प्रशिक्षु आरपीएस प्रेमकुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को नोखा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 पेटी बीयर व दो पेटी अंग्रेजी शराब व एक गाड़ी जब्त कर दो व्यक्तियों को को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अरविंदसिंह शेखावत ने बताया कि सरपंच चुनाव के दौरान अवैध शराब तस्करी के सम्बंध मे चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज 9 अक्टूबर को प्रेमकुमार आरपीएस (प्रो.) तथा पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान एनएच 62 पर बागड़ी कॉलेज के सामने बीकानेर की तरफ से आ रही बिना नम्बरी पिकअप वाहन को चैक करने पर वाहन पिकअप मे बैठे बलवीर सिंह जाति राजपूत निवासी जांगलू व कुलदीपसिंह जाति राजपूत निवासी धोदा पूगल जिला बीकानेर ने पिकअप से अवैध 10 पेटी बीयर कुल 120 बोटल बीयर तथा दो पेटी अंग्रेजी शराब, कुल 12 पेटी अवैध बीयर तथा अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन मे प्रयुक्त वाहन पिकअप को जप्त किया व दोनों को गिरफ्तार किया गया व मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब कहां से लाने तथा ले जाने के सम्बंध मे पुछताछ की जा रही है। ताजा जानकारी के लिए नोखा टाइम्स से जुड़े रहे।
तरीका वारदात
9 अक्टूबर को कुलदीप सिंह व बलवीर सिंह के कब्जे की पिकअप वाहन से 10 पेटी बीयर, कुल 120 बीयर तथा दो पेटी अंग्रेजी शराब, कुल 96 पव्वे अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस टीम
प्रेम कुमार आरपीएस (प्रो), बलवानसिंह हैड कानि, रामेश्वरलाल हैड कानि पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर


