[t4b-ticker]

बीकानेर- धमकियों से परेशान युवक ने किया सुसाइड, पांच लोग नामजद

बीकानेर. धमकियों से परेशान युवक द्वारा सुसाइड कर लेने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है। जिसमें परिवादी चौखुंटी निवासी रामेश्वर पुत्र भैराराम सुथार का आरोप है कि उसके भाई गणेश को धमकियां मिल रही थी जिससे वह परेशान होकर आत्महत्या कर ली। परिवादी ने यह आरोप गोपेश्वर बस्ती निवासी सुरज पुत्र प्रेमरतन सुथार, बाबा रामदेव नगर नोखा रोड निवासी जेठाराम पुत्र मघाराम, गोपेश्वर बस्ती निवासी दीप पुत्र प्रेमरतन सुथार, अंजु पुत्री प्रेमरतन, अंजु की माता व एक अन्य पर लगा है। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने उसके भाई गणेश को धमकियां देकर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया जिसके कारण उसके भाई गणेश ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 306, 323, 342, 382 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp