
बीकानेर : जेठ-बहू व चाचा-भतीजों में जमकर चले लात-घुसे, केस दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक में गीगासर रोड़ स्थित एक बाड़े पर कब्जे को लेकर गुरुवार को जेठ-बहु व चाचा-भतीजों के बीच जमकर लात-घुसे चले।दोनों ही पक्षो ने देशनोक थाने में परस्पर मामले दर्ज करवाए है।थानाधिकारी अनोपसिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक वार्ड 17 निवासी श्यामसुंदर स्वामी पुत्र आसुराम ने अपने ही भाई गिरधारीलाल,बहु हेमवंती,भतीजे विष्णु व भूपेंद्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।परिवादी का आरोप है कि सभी आरोपी उसके गीगासर रोड़ स्थित बाड़े में कब्जे की नीयत से घुसकर किंकर काट रहे थे।मना करने पर गाली गलौज की व मारपीट करने लगे।दूसरी ओर हेमवंती देवी का आरोप है कि वो अपने बाड़े से लकड़ी लेने गई थी तो वहां उससे जेठ श्यामसुंदर उनका बेटा गोपालदास व उसकी पत्नी ममता देवी ने मिलकर उससे मारपीट की। देशनोक पुलिस मामले दर्ज जांच कर रही है।

