
बीकानेर : पत्नी का गला घोंटा, मरी हुई समझकर पति हुआ फरार, केस दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शराब के नशे में धूत पति द्वारा अपनी पत्नी को जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में फिरदोस पत्नी बुलाकी उम्र 33 निवासी लालगढ़ दरगाह के पास ने अपने पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना कल रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे मुस्तिगिसा के घर की हैं। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि कल रात को आरोपी पति शराब पीकर आया और मारपीट करने लगा। आरोपी पति ने इस दौरान प्रार्थिया के गले में फांसी का फंदा बनाकर गला घोंट दिया। जिससे प्रार्थिया बेहोश हो गयी इस दोरान आरोपी पति प्रार्थिया को मरा हुआ समझकर छोड़ गया। शोर-शराबा करने पर प्रार्थिया के बच्चे,जेठानी आ गए और फंदा निकाला। प्रार्थिया ने बताया कि आए दिन उसका पति ऐसी हरकते करता रहा हैं। पुलिस ने धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच ओमप्रकाश को सौंपी हैं।

