
बीकानेर : दो पक्ष भिड़े, चौसांगी निकाली आर पार, हड्डी तोड़ी, जानिए पूरा मामला





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ के गांव इंदपालसर सांखलान में खेत में मूंगफली निकालने के विवाद में दो पक्ष आपस मे भिड़ गए और मौके पर चौसांगियां चली और दो जने घायल हो गए। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गत 5 अक्टूबर को इंदपालसर सांखलान निवासी प्रभूराम बावरी अपने बहनोई सारंगसर निवासी आसुराम के साथ गांव के ही नारायणराम बावरी के खेत में मूंगफली निकालने गया हुआ था। जहां विवाद होने पर पहले से मौजूद भंवराराम ने उसके साथ गाली गलौच शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो आरोपी भंवराराम, मुन्नीराम व कानाराम ने उसके साथ चौसांगी से मारपीट करनी शुरू कर दी। उसने शोर मचाया तो उसके बहनोई ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की। आरोपियों की मारपीट से आसुराम के पैर में से चौसांगी आर पार हो गई एवं प्रभूराम की अंगुली की हड्डी टूट गई। इतनें दिनों तक राजीनामे की बात चली जो नाकाम रही औऱ आखिरकार आज गुरूवार को मामला दर्ज करवाया गया है।

