बीकानेर : बहू ने सास के सामने खोला पति का राज, मामला पहुंचा थाने

बीकानेर : बहू ने सास के सामने खोला पति का राज, मामला पहुंचा थाने

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । विवाह के 12 वर्षों तक पति की ज्यादतियों को सहन करने के बाद सास से उसकी शिकायत की तो सास ने मारपीट कर गर्भवती बहू को मारपीट कर बच्चों सहित घर से निकाल दिया। घटना कस्बे के कालूबास की है जहां सावित्री पुत्री ओमप्रकाश निवासी राजीबाना, पंजाब हाल निवासी कालू बास श्रीडूंगरगढ़ ने अपने पति भादरराम, सास दाखी देवी, ससुर कानाराम के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व पति के खिलाफ शारीरिक ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। सावित्री ने पुलिस को बताया कि विवाह से ही दहेज के लिए तंग परेशान करते थे और जब पति की शिकायत सास से की तो सास ससुर ने पति के साथ मिल कर घर से मारपीट की व गर्भवती थी तभी 8-2-2020 को उसके पुत्र रवि व राहुल सहित घर से निकाल दिया। परिजनों ने कई प्रयास किए परन्तु 50 हजार और एक मोटरसाइकिल के बिना घर में नहीं आने देने पर अड़ गए। पुलिस ने इस्तगासे पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच उपनिरीक्षक लाल बहादुर को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |