बीकानेर के तेजतर्रार कांग्रेस नेता मोदी जी के क्यों हो गए फैन, सोशल मीडिया में मची खलबली

बीकानेर के तेजतर्रार कांग्रेस नेता मोदी जी के क्यों हो गए फैन, सोशल मीडिया में मची खलबली

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूरे देश में विपक्ष के सिवाय कश्मीर पर धारा 370 हटाने के फैसले का स्वागत कर रही है। हालांकि कई विपक्षी भी मन ही मन में इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं। ऐसे में बीकानेर के तेजतर्रार कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा ने सोशल मीडिया में धारा 370 हटाने का निर्णय करने का स्वागत किया है। साथ ही गोदारा यह लिखा है कि अब तक बीजेपी जीती लेकिन आज बीजेपी सरकार ने देशवासियों का दिल जीता है, राष्ट्रहित में सुनहरा कदम। थैंक्स मोदी जी, थैंक्स मोटा भाई।
गोदारा की इस पोस्ट से सोशल मीडिया में खलबली सी मच गई है। कई कांग्रेसीइस पोस्ट पर भड़ास निकालते नजर आ रहे है और कई विपक्षी समर्थन भी कर रहे है।

 

Join Whatsapp 26