
बीकानेर : जेईई एडवांसड में सिंथेसिस का उत्कृष्ट परिणाम





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के घोषित परिणामों में बीकानेर के सिंथेसिस संस्थान का परिणाम उत्कृष्ट रहा। सिंथेसिस के प्रबंधक निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया की संस्थान के छात्र प्रशांत ठाकुर, अंकित चौहान, सार्दुलशहर के देवांश पारीक व सौरव ने जेईई एडवांसड की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। प्रशांत ठाकुर ने 8258, सौरव ने 8236 और देवांश पारीक व अंकित चौहान ने अच्छी रैंक प्राप्त की। अभी संस्थान की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चालू है और इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से syndigi app डाउनलोड कर ज्वॉइन कर सकते हैं। अभी ऑनलाइन कोर्स में प्रतिमाह ली जाने वाली फीस आफलाइन में शत् प्रतिशत एडजस्ट कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 0151-2206735, 80030948-91/92/93 पर संपर्क करें।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |