
बीकानेर : पूर्व प्रधान ने युवती के साथ किया बलात्कार, पीडि़ता है एसडीएम कार्यालय में कार्यरत






खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग । पूर्व प्रधान ने युवती के साथ कई सालों से बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला संभाग के श्रीगंगानगर जिले का है। इस संबंध में पीडि़ता ने पदमपुर पंचायत समिति के प्रधान सिंगारासिंह पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता का आरो है कि आरोपी प्रधान कई वर्षों से उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहा है। इस मामले को लेकर पदमपुर पुलिस ने पूर्व प्रधान के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बता दें कि पीडि़ता एसडीएम कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी है।


