
बीकानेर : लातपा सरपंच प्रत्याशी ने अभी की फेसबुक अपडेट, डेडबॉडी की सूचना मिली तो उड़ गए थे होश






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के ग्राम पंचायत रिडमलसर में सरपंच पद के लिए चाचा के सामने चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी पिछले पांच दिन से लापता है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी प्रत्याशी की खोजबीन में जुटी हुई है। थानाधिकारी गोविन्दसिंह से मिली जानकारी के अनुसार रिडमलसर पुरोहितान निवासी किशोरीलाल मंगलाव (36) सरपंच पद प्रत्याशी पिछले पांच दिन से लापता है। अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है।
आज दोपहर को कोडमदेसर तालाब में युवक के शव मिलने की सूचना से परिजन काफी चिंतित हो गए। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर डेडबॉडी की पहचान भी की तो कोई ओर व्यक्ति निकला। थानाधिकारी ने बताया कि आज शाम को सरपंच प्रत्याशी किशोरीलाल ने अपनी फेसबुक अपडेट की जिसमें लिखा कि वह जल्द ही आप सबके बीच होगा। बता दें कि किशोरीलाल पहले भी कई बार घर से निकल चुका है।
यह है पूरा मामला
रिडमलसर पुरोहितान निवासी किशोरीलाल मंगलाव (36) सरपंच पद प्रत्याशी है। उसने अपने चाचा के सामने उम्मीदवारी जताई है। दो अक्टूबर की देर रात जब घर के लोग सो रहे थे तो अचानक वह बाइक लेकर निकला और लापता हो गया। उसके बाद से घर नहीं लौटा। पिता लिखमाराम मंगलाव ने व्यास कॉलोनी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। एसएचओ गोविन्दसिंह चारण ने बताया कि ग्राम पंचायत रिडमलसर में 10 अक्टूबर को चुनाव है।चाचा-भतीजा आमने-सामने चुनाव लड़ रहे थे। परिजनों ने आपसी सहमति के लिए किशोरीलाल से बातचीत की थी। लेकिन, देर रात को वह घर से निकल गया। घर से जाते समय पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में उसके फुटेज आए हैं। बाद में उसका पता नहीं चला। वह अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया है। पुलिस खोजबीन कर रही है।


