
बीकानेर : नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि ने खोया आपा, निकाली गंदी गालियां, वीडियो वायरल






– महाजन ग्राम पंचायत का मामला
खुलासा न्यूज़, महाजन/ बीकानेर। महाजन कस्बे में नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि जोश में होश खो बैठे। एवं पूरे कस्बे को गाली दे डाली। गौरतलब है कि मंगलवार रात को चुनाव परिणाम आने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच मुन्नी शेख के पुत्र अजमल शेख जोश में होश खो बैठे। विजयी जुलूस को सम्बोधित करते हुए शेख ने जोश-जोश में पूरे कस्बे व मतदाताओं को गन्दी गाली दे डाली। सोशल मीडिया पर लाइव चल रहे इस विजयी जुलूस का वीडियो चंद मिनटों में ही वायरल हो गया। सरपंच प्रतिनिधि शेख को बुधवार सुबह जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला।
https://www.youtube.com/watch?v=tLNvdxdcReY


