
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थोड़ी देर में एसपी करेंगे खुलासा






बीछवाल पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज से किए गिरफ्तार
फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए थे हरियाणा के बदमाश
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। थोड़ी देर में एसपी बीकानेर मामले का खुलासा करेंगे। मामला इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है। हरियाणा नंबर की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए पांच बदमाशों को बीछवाल पुलिस थानाधिकारी मनोज शर्मा ने दबोच लिया है। ये लोग बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। इनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस के अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर ड्रोन व डॉग स्कवायड के जरिए बदमाशों की तलाश की। बाहर से आए बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। संभावना जताई जा रही है कि पकड़े गए बदमाश पंजाब के हार्डकोर क्रिमीनल हैं।


