Gold Silver

महाविद्यालय में नो मास्क नो एंटी कैम्पेन का पोस्टर विमोचन

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारत सरकार और राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार श्री जैन कन्या पी. जी. महाविद्यालय, बीकानेर मे कोरोना जागरुकता पखवाड़े के तहत आज कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने नो मास्क नो एंट्री कैम्पेन का पोस्टर विमोचन करते हुए सभी को कोरोना से बचाव के रूप मे इसे सभी को अपनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर व्याख्याता श्रीमती स्नेहलता जोशी, डॉ तोषनीवाल, डॉ नितेश, डॉ धनपत, डॉ पंकज, श्रीमती निर्मला और श्रीमती मंजु ने भी कैम्पेन मे भागीदारी सुनिश्चित की। साथ ही छात्राओं बिशु , पायल, शीतल, हिमानी, शालिनी ने भी नो मास्क नो एंट्री के पालन का संकल्प लिया। हृस्स् अधिकारी श्री विशाल सोलंकी ने इस पखवाड़े मे कोरोना जागरुकता अभियान मे अधिक से अधिक जानकारी प्रसारित कर इससे होने वाले खतरों से स्वयं के साथ औरों को भी बचाने की बात कही,और इस अभियान मे भाग लेने वाले सभी जागरुक शिक्षाविदों और छात्राओं को धन्यवाद दिया।

Join Whatsapp 26