रोड लाईट व 11 केवी लाइन बदलने को लेकर दिया ज्ञापन

रोड लाईट व 11 केवी लाइन बदलने को लेकर दिया ज्ञापन

खुलासा न्यूज बीकानेर । नगर विकास न्यास और बी के सी एल को वार्ड नंबर 53 भुट्टो के पास में रोड लाइटों के स्विच वायर नए लगाने ,श्मशान भूमि के आगे ट्रांसफार्मर लगाने वह कब्रिस्तान के गेट के बिजली की तार को हटाने इंदिरा कॉलोनी रोड पर 11 केवी लाइन सिविल लाइन से अलग करने वह लाल क्वार्टरों की सफाई व उनके स्थान पर सामुदायिक भवन विद्यालय डिस्पेंसरी बनाने को लेकर पुन: ज्ञापन दिया यह ज्ञापन पार्षद शहजाद भुट्टो की अगुवाई में दिया गया । वार्ड 53 के पार्षद शहजाद खान भुट्टो ने कहा कि वार्ड की ज्वलंत समस्याओं का हल जल्द ही नहीं किया तो जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी पार्षद शहजाद खान भुट्टो ने कहा कि जनता की इन मांगो को जल्द नहीं किया गया तो धरना दिया जायेगा । इस मौके पर पूर्व पार्षद जोगिंदर जोईया ,मोहम्मद, इंडियन युथ पावर प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ भुट्टो, जिला सचिव शहर कांग्रेस अब्दुल रहमान लोदरा, इमरान बेया, मौसिम भुट्टो अविनाश राठौड़, मुनीर कुरेशी, आबिद भुट्टो आदि उपस्थित थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |