Whatsapp में जुड़े ये तीन नए फ़ीचर्स, आपको क्या फ़ायदे होंगे, यहां पढ़ें

Whatsapp में जुड़े ये तीन नए फ़ीचर्स, आपको क्या फ़ायदे होंगे, यहां पढ़ें

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कुछ नए फ़ीचर्स आ रहे हैं। इनकी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और इन्हें बीटा बिल्ड में दिया गया है। इनमें से एक अहम फ़ीचर Always Mute भी है। Always Mute फीचर आपके लिए काफी अहम साबित हो सकता है. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुकाबिक WhatsApp 2.20.201.10 Beta वर्जन में कुछ नए फीचर्स देखे गए हैं जो पहले एंड्रॉयड यूजर्स को दिए जाएंगे। WhatsApp में फ़िलहाल चैट्स म्यूट करने के लिए कई ऑप्शन्स हैं जिनमें एक ऑप्शन 1 साल तक के लिए म्यूट करने का है. नया फ़ीचर दरअसल इसी 1 साल के ऑप्शन को रिप्लेस करेगा। इस फ़ीचर के साथ एंड्रॉयड के लिए जारी किए गए इस बीटा वर्जन के WhatsApp में नया स्टोरेज यूज़र इंटरफ़ेस भी देखा जा सकता है. इसके साथ ही इसी अपडेट में मीडिया गाइडलाइन नाम का फ़ीचर भी शामिल है। स्टोरेज इंटरफ़ेस का लेआउट बदल जाएगा और ग्राफ़ के ज़रिए दिखाया जाएगा कि कौन से कंटेंट कितनी जगह ले रहे हैं. यहाँ अलग अलग फाइल टाइप्स और उनके द्वारा खपत किए गए स्पेस के बारे में यूज़र्स को जानकारी मिलेगी। ग़ौरतलब है कि इस बीटा अपडेट के साथ मीडिया गाइडलाइन्स भी दिया जाएगा. ये तब काम आएगा जब आप WhatsApp के अंदर इमेज एडिट करेंगे। इसके तहत स्टिकर्स और टेक्स्ट को किसी इमेज, जीफ या वीडियो पर लगा सकेंगे। ये फ़ीचर WhatsApp ने एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन में दिए हैं. यानी अगर आप बीटा टेस्टर हैं तो ऐप अपडेट करके ये फ़ीचर अभी ही यूज कर सकते हैं. अगर नहीं, तो आपको फ़ाइनल बिल्ड में इन फ़ीचर्स के आने तक का इंतज़ार करना होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |