बीकानेर : सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, तीन विद्यार्थी आरपीवीटी में संपूर्ण राजस्थान में टॉप पाँच में

बीकानेर : सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, तीन विद्यार्थी आरपीवीटी में संपूर्ण राजस्थान में टॉप पाँच में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक बार फिर से सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है । 20 सितम्बर को आयोजित राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में आज घोषित रिजल्ट के आधार पर सिंथेसिस संस्थान से बीस विद्यार्थियों ने ऑवरऑल 40 के अंदर रैंक प्राप्त की है। नोखा मूल के जयप्रकाश बेनीवाल ने संपूर्ण राजस्थान में द्वितीय रैंक प्राप्त की है। इनके पिता मांगीलाल खेती का कार्य करते हैं व माता दुर्गा देवी गृहणी हैं। इसके अलावा जैसलमेर के पोकरण मूल के पुष्पेन्द्र सिंह ने चतुर्थ रैंक प्राप्त की है इनके पिता भीख सिंह अध्यापक व माता मीना कँवर अस्पताल में आशा सहयोगी के पद पर कार्यरत हैं तथा रिषिका ने पाँचवी रैंक प्राप्त की है। इनके पिता सुरेन्द्र कुमार हैड कांस्टेबल व माता कमलेश गृहणी हैं। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों में मोहित यादव, रितु कुलरिया, केसर गोदारा, अस्मिता आचार्य, सिमरन कालर, गुंजन पँवार, प्रेम चौधरी, सीमा चारण, सुलोचना उपाध्याय, महेश गोदारा, अशोक गोदारा, सुर्य प्रकाश और पवन कुमार हैं। आप सभी को विदित रहे कि उपरोक्त में से अधिकांश विद्यार्थियों के नीट आधिकारिक उत्तरकुंजी से अंक 600 से ज्यादा अपेक्षित है।

ऑनलाइन क्लासेज चालू है, अधिक जानकारी के लिए संपर्क कीजिए
सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की अभी संस्थान की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चालू है और इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से syndigi app डाउनलोड कर ज्वॉइन कर सकते हैं। प्री फाउण्डेशन कोर्स के लिए syndigi junior appडाउनलोड कर ज्वाइन कर सकते हैं। अभी ऑनलाइन कोर्स में प्रतिमाह ली जाने वाली फीस आफलाइन में शत् प्रतिशत एडजस्ट कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 0151-2206735, 80030948-91/92/93 पर संपर्क करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |