
बीकानेर : बज्जू पंचायत के 28 ग्राम पंचायतों के नतीजे आए सामने, जानिए कौन-कौन बना सरपंच




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मंगलवार को सरपंच चुनाव के तीसरे चरण में बज्जू व लूणकरनसर पंचायत समिति के सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान किया गया। अभी बज्जू खालसा पंचायत के 28 ग्राम पंचायतों से नतीजे सामने आए है। 28 ग्राम पंचायतों में से 16 की कमान महिलाओं के जिम्मे होगी।
एक नजर में देखिए कौन-कौन बना सरपंच





