[t4b-ticker]

इस गांव का सरपंच प्रत्याशी हुआ लापता, परिजन परेशान

खुलासा न्यूज बीकानेर । ग्राम पंचायत रिडमलसर में सरपंच पद के लिए चाचा के सामने चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी लापता हो गया। तीन दिन बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है। रिडमलसर पुरोहितान निवासी किशोरीलाल मेघवाल (36) सरपंच पद प्रत्याशी है। उसने अपने चाचा के सामने उम्मीदवारी जताई है। दो अक्टूबर की देर रात जब घर के लोग सो रहे थे तो अचानक वह बाइक लेकर निकला और लापता हो गया। उसके बाद से घर नहीं लौटा। पिता लिखमाराम मेघवाल ने व्यास कॉलोनी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। एसएचओ गोविन्दसिंह चारण ने बताया कि ग्राम पंचायत रिडमलसर में 10 अक्टूबर को चुनाव है।चाचा-भतीजा आमने-सामने चुनाव लड़ रहे थे। परिजनों ने आपसी सहमति के लिए किशोरीलाल से बातचीत की थी। लेकिन, देर रात को वह घर से निकल गया। घर से जाते समय पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में उसके फुटेज आए हैं। बाद में उसका पता नहीं चला। वह अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया है। पुलिस खोजबीन कर रही है।

Join Whatsapp