बीकानेर के लाल ने जेईई में हासिल की 119 वी रैंक

बीकानेर के लाल ने जेईई में हासिल की 119 वी रैंक

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जेईई एडवांस का सोमवार को घोषित परिणाम में बीकानेर के मेधावी आदित्य तंवर ने नाम रोशन करते हुए अखिल भारतीय रैंक में 119 वां स्थान प्राप्त किया है। आदित्य तंवर ने जेईई मैन्स में भी 81 वीं रैंक हासिल की। आदित्य के पिता मनीष तंवर बजसि रामपुरिया जैन कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर है और उनकी माता पूजा तंवर एक कोचिंग क्लास में अध्यापन का कार्य कर रही है। तंवर के दादा जगदीश लाल तंवर भी आईजीएनपी से एक्सईएन पद से सेवानिवृत हुए है। आदित्य का कहना है कि उनका टारगेट आईआईटी की अच्छे संस्थान से डिग्री हासिल कर देश सेवा करना है। तंवर ने अपनी इस उपलब्धि के लिये अपने दादा,माता-पिता को प्रेरणादायक मानते हुए अपने गुरूजनों को इसका श्रेय दिया है।बीएमएस एज्यूकेयर के गुरूजनों को इसका श्रेय दिया है। बीएमएस के सुमित शर्मा ने आदित्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |