
बीकानेर कोविड सेंटर में डॉक्टर्स की मॉनिटरिंग के लिए लगेंगे सीसीटीवी




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला बीकानेर में है। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना व्यवस्थाओं में सुधार के प्रयास किए जा रहे है। कोविड सेंटर में डॉक्टर्स की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही ऑक्सीजन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की है अभी तक मास्क ही कोरोना की वैक्सीन है और कोरोना से बचने का फिलहाल एक ही उपाय है कि हम सभी कोरोना के बचाव के संबंध में जारी एडवाइजरी की पालना स्वयं करते हुए दूसरों को भी पालना करने के लिए प्रेरित करें।




