
घर में जरूर रखें पौधें लेकिन भूलकर भी न करें ये गलती, झेलनी पड़ सकती है पैसों की तंगी




घर में पौधे रखने का शौक बहुत से लोगों को होता है. कई लोग घर में एक छोटा सा गार्डन भी बनाते हैं, लेकिन ऐसा करते वक्त कई बार लोग वास्तु शास्त्र के नियमों को भूल जाते हैं, खासकर दिशा के संबंध में वे गलती कर जाते हैं.
वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत महत्व है. घर के निर्माण से लेकर घर की सजावट तक में सही दिशा का चयन करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में दिशाओं के बारे में विस्तार से वर्णन है जैसे किचन किस दिशा में बनना चाहिए तो बाथरूम किस दिशा में होना चाहिए. हम आपको बता रहे हैं घर में पौधे लगाने के लिए कौन सी दिशा सबसे उपयुक्त है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पौधे नहीं रखने चाहिए. इससे आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा को खाली नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में आप घर का भारी सामान रख सकते हैं या फिर यहां स्टोर बनवा सकते हैं. इससे राहु ग्रह सही रहता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर न लगाएं ये पौधे
- घर में कभी भी खजूर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. जिस घर में खजूर का पेड़ होता है उस घर में गरीबी का आगमन होता है. वहां आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं.
- बेर का पेड़ घर पर नहीं होना चाहिए. यह घर में नकारात्मकता लाता है और परेशानियों को जन्म देता है. जिस घर में बेर का पेड़ होता है वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
- बांस के पेड़ को घर पर कभी नहीं लगाना चाहिए. हिन्दू धर्म में बांस के पेड़ को मृत्यु के समय इस्तेमाल किया जाता है जो अशुभता का संकेत है. बांस के पौधे को घर पर लगाने से परेशानियों का आगमन होता है.
- घर में लगा इमली का पेड़ घर की तरक्की को रोकता है. यह परिजनों की सेहत पर भी बुरा असर डालता है.




