
महिला ने बॉयफ्रेंड की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर पिता से कर ली शादी





एक महिला को अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के जुर्म में 40 साल जेल की सजा सुनाई गई है. बॉयफ्रेंड की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए थे. 31 साल की महिला को गुरुवार को अदालत ने 4 दशक तक जेल में रहने की सजा दी.
अमंडा के 55 साल के पिता लैरी मैकक्लूरी को अगस्त में ही आजीवन जेल की सजा सुनाई गई थी. अमंडा ने पिता के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतारा था. वहीं, लैरी मैकक्लूरी, अमंडा के बायोलॉजिकल पिता थे, लेकिन अमंडा की परवरिश उन्होंने नहीं की थी.
वहीं, अमंडा की 32 साल की बहन मैरी के ऊपर भी हत्या का मुकदमा चल रहा है. आरोप है कि बहन के बॉयफ्रेंड की हत्या में वह भी शामिल थी. वहीं, कोर्ट में अमंडा ने यह बताने की कोशिश की कि पिता की वजह से ही उस पर गलत प्रभाव पड़ा. इसकी वजह से ही घटना हुई. अमंडा ने कहा कि मेरे पिता किसी भी व्यक्ति को मेरे पास देखना नहीं चाहते थे.

