
बीकानेर : वाह री पुलिस! दुष्कर्म पीडि़ता का नहीं हुआ मेडिकल, ना हुई आरोपी की गिरफ्तारी





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। वाह री पुलिस! जो चाहती है वही कर गुजरती है। ऐसा ही एक मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। पांचू पुलिस ने दुष्कर्म पीडि़त युवती की एफआईआर तो तीन दिन पहले लिख ली, लेकिन पीडि़ता का डॉक्टरी परीक्षण नहीं करा रही है। ना ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हमारे संवाददाता ने पांचू थानाधिकारी जसवीर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पीडि़ता को कल अस्पताल से छुट्टी मिली थी। शीघ्र मेडिकल करवाया जाएगा व आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
हॉस्पीटल से कल मिली थी पीडि़ता को छुट्टी
तीन दिन पहले दुष्कर्म पीडि़ता नोखा हॉस्पीटल में भर्ती हुई। यहां पीडि़ता ने बच्ची को जन्म दिया । जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ होने के कारण डॉक्टर्स ने कल पीडि़ता को डिस्चार्ज कर दिया। पीडि़ता की स्थिति ठीक होने के बावजूद भी पांचू पुलिस गंभीरता से पेश नहीं आई और अभी तक पीडि़ता का मेडिकल नहीं करवाया। जबकि ऐसे संज्ञेय मामलों में पुलिस को यथासंभव पीडि़ता का मेडिकल होना चाहिए था। कहीं ना कहीं पुलिस द्वारा सख्ती से पेश नहीं आने के कारण पीडि़ता को इंसाफ मिलने में देर होती है।
यह है पूरा मामला
जिले की नोखा तहसील के पाचु थाना अंतर्गत एक 21 वर्षीय लड़की के साथ उसी के चाचा द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया था। दुष्कर्म के कारण उस बालिका ने एक बच्ची को जन्म दिया । तबीयत खराब होने पर परिजन लड़की को बागड़ी रेफरल अस्पताल नोखा ले गए जहां पता चला कि उसकी डिलीवरी होने वाली है। इस पर परिवार वालों के होश उड़ गए। लड़की ने गुरुवार को एक बच्ची को जन्म दिया। पीडि़ता ने बताया कि चाचा उसे उसकी हत्या करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। यह मामला पांचू पुलिस ने तीन दिन पहले एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन अभी तक पुलिस ना तो पीडि़ता का मेडिकल करवाया और ना ही आरोपी को गिरफ्तार किया।
नवजात को बीकानेर स्थित चाइल्ड सेंटर भेजा
नवजात शिशु को बीकानेर स्थित चाइल्ड सेंटर भेजा गया है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने गांव की ढाणी में उसके साथ दुष्कर्म किया। उस समय उसके माता पिता भाई बहन सब घर से बाहर थे। जब उसने बताया कि वह गर्भवती हो गई है तो चाचा ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस डर के कारण वह अपने परिवार वालों को यह जानकारी नहीं दे पाई।

