
चिकित्सकों ने दी बापू को श्रद्धांजलि, तीन रेजीडेंट डॉक्टर्स ने किया प्लाज्मा डोनेट





बीकानेर। गांधी जयंती के अवसर पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी क्रम में सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में चिकित्सकों ने बापू को श्रद्धांजलि देकर इस दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया।
इस दौरान तीन रेजीडेंट डॉक्टर्स डॉ. चन्द्र्रकाश राणावत, डॉ. यमन, डॉ. शिखा व कोविड हॉस्ीटल के नोडल अधिकारी डॉ. जितेन्द्र आचार्य एवं मेडिकल कॉलेज के स्टाकर्मी महेश कल्ला ने कोरोना पॉजीटिव से नेगेटिव होने के बाद प्लाजमा दान करने का संकल्प लिया और अधिक से अधिक लोगों को प्लाजमा दान करने का संदेश दिया।
आयोजित कार्यक्रम में रेजीडेंटर चिकित्सक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महिाल नेहरा ने मांग की कि कोविड-19 रोगियों की सेवा करते हुए बलिदान हुए चिकित्साकर्मियों को शहीद का दर्जा प्रदान किया जावे एवं इनके परिवारों को शहीद के समस्त लाभ प्रदान किया जाए।

