
पुलिस के जबरन चालान काटने पर किसानों में आक्रोश,कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालान के विरोध में शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सामने में किसान पिकअप गाडिय़ों सहित पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर पुलिस की ज्यादती के खिलाफ रोष जताया। जिला कांग्रेस महामंत्री शिवलाल गोदारा ने बताया कि किसान पिकअप गाडिय़ों और ट्रैक्टर में माल ढुलाई कर बीकानेर लाते है। इन गाडिय़ों की तुलाई जस्सुसर गेट स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने कांटे पर होती है, जहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। जब तक किसान का कचरा तुलता या बिकता नहीं है तब तक सारी गाडिय़ां खड़ी रहती है। ऐसे में पुलिस द्वारा जबरन रूउन गाडिय़ों का चालान करना शुरू कर देती है जिससे किसान को भारी नुकसान हो रहा है। इसके आलावा दिन में किसान अपनी पिकअप में कचरा भरकर लाते हैं तो उनको चौराहों पर रोक लिया जाता है भारी-भरकम राशि का चालान कर दिया जाता है। गोदारा ने बताया कि किसानों की मांग है कि सेटेलाइट हॉस्पिटल के सामने लगा कांटा या तो शहर से बाहर चला जाए या फिर पार्किंग की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे किसानों की गाडिय़ां खड़ी रह सके। गोदारा ने बताया कि अगर प्रशासन पार्किंग की व्यवस्था नहीं कर सकती है तो फिर किसानों को बेवजह परेशान करना छोड़ दें।

