
बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का तूफान, पंजाब के खिलाफ चमके मुंबई के ये पांच सितारे





मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी पिछली हार से सबक लेते हुए बृहस्पतिवार को जबरदस्त खेल दिखाया। अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को 48 रनों के अंतर से हराया। रोहित की अगुवाई में मुंबई के सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन आइए जानते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दमदार प्रदर्शन किया।
रोहित शर्मा:
टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टीम के लिए कप्तानी पारी खेली। पंजाब के खिलाफ शुरुआती झटकों के बाद रोहित ने इशान किशन के साथ पारी को संभाला। उन्होंने मात्र 45 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान रोहित ने आठ चौके और तीन छक्के भी लगाए।
जसप्रीत बुमराह:
टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने पुराने रंग में लौटे। उन्होंने सटीक लाइन लेंथ और रफ्तार के साथ जबरदस्त गेंदबाजी की। बुमराह ने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 18 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मयंक अग्रवाल और जिमी नीशम को आउट किया।
कीरोन पोलार्ड:
टीम के अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने अपनी छवि के अनुरूप विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 20 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए। इस दौरान पोलार्ड ने तीन चौके और चार छक्के लगाए।
हार्दिक पांड्या:
शुरुआती मुकाबलों में फेल होने के बाद हार्दिक अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने आखिरी वक्त में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पांड्या ने मात्र 11 गेंदों में ही नाबाद 30 रन बनाए। हार्दिक ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा उन्होंने पोलार्ड के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 23 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी की।
राहुल चाहर:
मुंबई के इस फिरकी गेंदबाज ने एक बार फिर से टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किए। राहुल ने केएल राहुल और ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया और मैच पलटकर रख दिया।

