
बीकानेर : रफीक प्रतिष्ठान के सामने फायरिंग , एक नामजद , जांच में जुटी पुलिस





बीकानेर। आपसी रंजिश के चलते जान से मारने की नियत से फायर करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में परिवादी शहजाद उर्फ साजिद भुट्टा निवासी भुट्टो का बास ने हैदर अली लुहार व 2-3 अन्य पर मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना लगभग दोपहर के डेढ़ बजे के आसपास गजनेर रोड़ रफीक प्रतिष्ठान के सामने की हैं। मामला दर्ज करवाते हुए प्रार्थी ने बताया कि आरोपी हैदर आदतन अपराधी हैं और प्रार्थी के साथ रंजिश रखता हैं। इसी के चलते आज दोपहर को प्रार्थी अपने एक दोस्त माजिद के साथ किसी कार्य से गया हुआ था कि अचाानक आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की नियत से फायर किए। इस दौरान प्रार्थी के दांए पैर के घुटने के पास गोली लग गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307,34 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जगदीश सिंह को सौंपी हैं।

