बीकानेर : सरपंच प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, 14 नामजद सहित 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर : सरपंच प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, 14 नामजद सहित 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

– बज्जू थाने में परस्पर मुकदमें दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में सरपंच पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष एक दूसरे को गाली-गलौच तथा धक्का-मुक्की करने लगे। हालांकि इस घटनाक्रम में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन दोनों पक्षों ने बज्जू थाने में परस्पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रथम पक्ष के गणपतराम पुत्र हरलाल राम बिश्नोई उम्र 61 निवासी फूलासर बड़ा ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार करके आते समय विरोधी पार्टी ने बीच सड़क पर उसकी गाड़ी रोककर बोनट पर चढ़ गए और उसे जबरन नीचे उतारकर हमला करने की नीयत से गाड़ी पर हमला कर दिया। साथ ही उक्त आरोपीगणों ने उसके साथ मारपीट की और उसे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी रमेश पुत्र हुक्माराम, सुरेश, सोमराज, सदासुख, हेतराम, मनफुल, समुन्द्र व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वहीं दूसरे पथ के हुक्माराम पुत्र बलवन्तराम बिश्नोई उम्र 72 निवासी फूलासर ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार करके आते समय विरोधी पार्टी के तीन व्यक्ति बंद बॉडी गाडिय़ों में सवार होकर आए व बीच सड़क पर उसकी गाड़ी को रोककर अपशब्द कहे व गाली-गलौच की व उसके साथ मरपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश, आम्बाराम, जयप्रकाश, हंसराज, राधाकिशन, नारायणी देवासी, पुनम देवासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |