
ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला की पहल पर बीकानेर को बड़ी सौगात





मुरलीधर व्यास नगर में 132/33 केवी के ग्रिड सब स्टेशन की मंजूरी
जीएसएस के लिए 2553.38 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
जयपुर/बीकानेर, । ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के की पहल और प्रयासों से बीकानेर शहर और आस-पास के क्षेत्रों में आने वाले समय की जरूरतों के हिसाब से विद्युत वितरण एवं प्रसारण तंत्र को मजबूत बनाने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा मुरलीधर व्यास नगर में 132/33 केवी के नए जीएसएस की स्वीकृति प्रदान की है।
ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक के जीएसएस निर्माण के लिए 2553.38 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस जीएसएस से बीकानेर शहर और इससे जुड़े इलाकों में विद्युत तंत्र का विस्तार करते हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र की जनता को निर्बाध रूप से बिना ट्रिपिंग के उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी और क्षेत्र के हजारों लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर शहर में पिछले 10 सालों में विद्युत तंत्र में सुधार की दिशा में कोई काम नहीं हुआ, इससे अंदरूनी शहर और आस-पास के इलाकों में लोगों को लगातार कम वोल्टेज, बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने और फ्लक्चूएशन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों की यह शिकायत रही कि उनके यहां 100 वॉट का बल्ब भी बहुत कम रोशनी देता है, साथ ही विद्युत तंत्र की इस स्थिति के कारण लोगों के इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी बार-बार नुकसान पहुंचा।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर इस 132/33 केवी के जीएसएस की स्वीकृति जारी कराई गई है। इससे बीकानेर के अंदरूनी शहर, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, गंगाशहर, भीनासर, मुरलीधर व्यास नगर, नत्थूसर बास, जस्सूसर गेट आदि क्षेत्रों सहित आस-पास के गांवों के हजारों लोगों को निर्बाध रूप से उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का कार्य मौजूदा वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाएगा, इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। इस सम्बंध में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों को साइट का निरीक्षण कर कार्य आरम्भ करने के निर्देश जारी कर दिए गए है।
डॉ. कल्ला ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर में बनने वाले इस 132 केवी जीएसएस गजनेर-भीनासर 132 केवी लाईन से जोड़ा जाएगा। प्रसारण निगम द्वारा इसकी स्वीकृति जारी होने के बाद सब स्टेशन निर्माण के प्रोजेक्ट की क्रियान्विति की दिषा में आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है।
——
गांधी जी का जीवन दर्शन भारतीय समाज की आत्मा- डॉ. कल्ला
जयपुर, 01 अक्टूबर। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन दर्शन भारतीय समाज की आत्मा है। उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश दिया और एक ऐसे समाज की कल्पना की जिसमें समानता एवं सबको साथ लेकर चलने की भावना हो।
डॉ. कल्ला गुरूवार को गांधी जंयती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री निवास से ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता-सत्याग्रह-सर्वाे
वेबीनार में प्रख्यात गांधीवादी चितंक डॉ. एसएन सुब्बाराव ने कहा कि भारत गांधी का देश है, यहां जाति और धर्म के नाम पर किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। व्यावहारिक रूप में अपनाए बगैर सर्वधर्म समभाव कारगर नहीं है। उन्होंने प्रदेश के गांव-गांव में सर्वधर्म प्रार्थनाओं का आयोजन करने के साथ ही गांधीजी की 150वीं जयंती के आयोजन पूरे होने के बाद भी गांधी दर्शन एवं उनके विचारों को आगे बढ़ाने के प्रयासों पर बल दिया।
मुख्य वक्ता एवं गांधीवादी विचारक प्रो. रामजी सिंह ने कहा कि आज देश में शांति कायम करने के लिए सर्वधर्म समभाव के साथ सभी को मिलकर रहने की जरूरत है। उन्होंने सत्याग्रह को गांधीजी द्वारा विश्व को दी गई महत्वपूर्ण सौगात बताया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युद्ध नहीं बल्कि शांति ही विकल्प है। गांधीवादी विचारक श्रीमती शीला रॉय ने कहा कि गांधीजी ने सत्याग्रह रूपी अमोघ अस्त्र ने दिया जिसका विश्व स्तर पर कोई विकल्प आज भी नहीं है। उनके द्वारा पढाए गए आत्मसंयम के पाठ को आज आत्मसात करने की जरूरत है।
राज्य के पूर्व महाधिवक्ता श्री जीएस बाफना ने कहा कि गांधीजी के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें उनके जीवन दर्शन एवं विचारों को अमल में लाने की इच्छाशक्ति दिखानी होगी।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला एवं अन्य अतिथियों ने राजस्थान सहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘मधुमती’ पत्रिका के गांधी विशेषांक, सिन्धी अकादमी के ई-पोस्ट कार्ड तथा गांधी स्तवन विशेषांक का लोकार्पण किया। इससे पहले वेबीनार की शुरूआत करते हुए शासन सचिव, कला एवं संस्कृति श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने कहा कि गांधी दर्शन हमें चिन्तन के नए आयाम प्रदान करता है। वेबीनार के अंत में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के प्रदेश प्रभारी श्री मनीष शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

