
बीकानेर : संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियों की मौत, जानिए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़/ बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरूवार को दो युवतियों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई। इस संबंध में परिजनों ने मर्ग दर्ज करवाई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालूबास निवासी 25 वर्षीया अनुष्का पारीक ने बुधवार रात्री को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था एवं तबीयत बिगडने पर परिजन चिकित्सालय लेकर आए। जहां से अनुष्का को बीकानेर रैफर किया गया एवं देर रात को दौराने इलाज उसकी मृत्यू हो गई। इस संबध में मृतका के पिता कन्हैयालाल ने मर्ग दर्ज करवाई है। इसी प्रकार क्षेत्र के गांव रीडी की निवासी 22 वर्षीय रेखा ब्रह्माण की बुधवार रात को तबीयत बिगड़ गई। जिसे परिजन श्रीडूंगरगढ़ लाए एवं यहां से बीकानेर रैफर किया गया। जहां गुरूवार को उसकी मृत्यू हो गई। इस संबध में मृतका के पिता दुलीचंद ब्राहमण ने मर्ग दर्ज करवाई है।

