युवक के शव को परिजनों ने लेने से किया इंकार, आरोपियों को पकड़ों

युवक के शव को परिजनों ने लेने से किया इंकार, आरोपियों को पकड़ों

बीकानेर। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई युवक की हत्या के मामले में हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजनों ने दूसरे दिन भी शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों की मांग है कि पुलिस जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक शव को नहीं लिया जाएगा।
ज्ञात रहे कि मंगलवार रात को दस बजे नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के शेरेरा गांव में सात लोगों ने एक युवक को लाठियों-सरियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में मृतक के भाई खोखरण निवासी ईमीचंद पुत्र खेमाराम जाट ने सात नामजद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि उसका भाई इन्द्राज शेरेरा गांव में किराए के मकान में लोरी मशीन लगाता था, दो-तीन दिन पहले आरोपियों ने उसके भाई को यहां से लोरी मशीन लेकर जाने की बात कही और इसी रंजिश के चलते बीती रात को प्रेम, रामदेव, संजय, रामस्वरूप पुत्रगण देराराम, सोहनलाल पुत्र तोलाराम, रामनिवास पुत्र रामलाल व मोलानिया निवासी रामदेव का बहनोई ने लाठी-सरियों से मारपीट कर हत्या कर दी। फिलहाल शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |