
आखिर महिला कांग्रेस ने क्यों मांगा योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा,पढ़े पूरी खबर





खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर जिला महिला कांग्रेस के द्वारा गुरुवार को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर हाथरस में हुए जघन्य हरकत पर भारी आक्रोश प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा। शहर जिला महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा कि यूपी के हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ बलात्कारियों द्वारा बलात्कार करने के बाद पीडि़ता की गर्दन और रीढ़ की हड्डियां को तोड़कर,पीडि़ता के मुँह से जीभ को भी काटने जैसी दरिंदगी होना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए शर्म की बात है।मोदी सरकार का बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है। भाजपा की सरकार महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रही हैं। गौड़ ने कहा कि इस घिनौनी हरकत के बावज़ूद मानवीय संवेदनाओं,नैतिक मूल्यों एवं इंसानियत की हत्या कर भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा पीडि़ता के परिवार को राहत देना तो दूर उल्टा पीडि़त परिवार और ग्रामीणों को प्रशासन ने गाँव में बंधक बनाकर पीडि़त युवती के मृत शरीर को परिजनों की अनुपस्थिति में रात्री 2.30 बजे यूपी पुलिस द्वारा दाहसंस्कार कर दिया गया जो मानवाधिकारों के बिल्कुल विपरीत एवं घोर निन्दनीय हैं।विरोध प्रदर्शन में सुमन त्रिपाठी, संतोष भाटी,परमेश्वरी बिश्नोई,राजू भाटी,मानवी शर्मा,जशोदा पांडुई सहित महिलाए शामिल थीं।

