[t4b-ticker]

एक साल से था लापता, बीकानेर पुलिस ने किया दस्तयाब, हालत देखकर परिजनों के छलक पड़े आंसू

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक साल से लापता युवक की हालत देखकर परिजनों के आंसू छलक पड़े। दरअसल गुमशुदगी रिपोर्ट पर जीआरपी पुलिस ने युवक को नागौर से दस्तयाब किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को नागौर से किसी ओमप्रकाश नामक व्यक्ति की सूचना पर टीम वहां पहुंची। गुमशुदा को दस्तयाब कर बीकानेर लाई। बुधवार को गुमशुदा शिवकुमार को परिजनों के सुपुर्द किया।
थानाधिकारी प्रभुसिंह ने बताया कि नागौर जिले कुड़छी गांव निवासी शिवकुमार पुत्र धनराज शर्मा नोखा में रोड़ा निवासी अपने बहिन-बहनोई मालचंद सारस्वत के यहां आया था। वह जलगांव में रहता था। वह चार अक्टूबर-2019 को वापस ट्रेन से जलगांव के लिए रवाना हुआ लेकिन जलगांव नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Join Whatsapp