
#Bikaner में लाखों की अवैध शराब जमींदोज



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के महाजन में लाखों की अवैध शराब जमींदोज की गई है। दिनभर पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी निस्तारण में लगे रहे। महाजन सीआई सत्यनारायण गोदारा से मिली जानकारी के अनुसार थाने में 10 अलग-अलग मामलों में जब्त की गई शराब रखी हुई थी। न्यायालय के आदेश के बाद लाखों की अवैध शराब आज नष्ट की गई।




